एप्पल ने तीन नए आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स उतार दिए हैं. आईफोन 11 डुअल कैमरे से लैस है. यह ए-13 प्रोसेसर से लैस है जो कंपनी के अनुसार अब तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक को अपग्रेड किया गया है. आईफोन 11 को IP68 रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि यह फोन वाटर प्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है.
विज्ञापन
विज्ञापन