इस सप्ताह के एपिसोड में, हम ‘टोटल वैल्यू लॉक्ड’ (TVL) कॉन्सेप्ट के बारे में जानेंगे और यह क्रिप्टो की दुनिया को कैसे प्रभावित करती है? किसी भी Defi प्लेटफॉर्म द्वारा अपने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के अंदर रखे गए कुल मूल्य को टोटल वैल्यू लॉक या TVL कहा जाता है। TVL यूजर्स की वह धन राशि है, जिसे एक डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (Defi) प्रोटोकॉल में जमा किया जाता है। इस राशि को स्टेकिंग, लिक्विडिटी पूल्स और लेंडिंग जैसे प्रोजेक्ट्स में लगाया जा सकता है। हम क्रिप्टो से जुड़ी कुछ नई जानकारी भी आपको देंगे और आपको बताएंगे कि बड़े टोकन्स में से कुछ का प्रदर्शन कैसा रहा है। इस सप्ताह के क्रिप्टो अनफिल्टर्ड में इसके अलावा और भी बहुत कुछ है। (In Parternship With CoinSwitch)
ADVERTISEMENT
Advertisement