बस 10 साल ही चल पाया YouTube का यह पॉपुलर फीचर, क्या आप पर भी पड़ेगा असर? यहां जानें
YouTube जल्द ही अपना 2015 में लॉन्च हुआ Trending सेक्शन बंद करने जा रहा है। यह बदलाव आने वाले कुछ हफ्तों में होगा और इसके बाद “Trending Now” लिस्ट को हटाकर यूजर्स को YouTube Charts और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन्स की तरफ रीडायरेक्ट किया जाएगा। इससे प्लेटफॉर्म को बढ़ते माइक्रो-ट्रेंड्स और शॉर्ट्स जैसे नए डिस्कवरी टूल्स के साथ तालमेल बैठाने में मदद मिलेगी। YouTube के अनुसार, Trending पेज पर यूजर विजिट्स पिछले पांच सालों में कम हो गई हैं, खासकर TikTok और Shorts की वजह से।