Xiaomi Smart Band 10 लॉन्च, 150 से ज्यादा मोड का करेगा सपोर्ट, जानें फीचर्स
Xiaomi ने चीन में Smart Band 10 पेश कर दिया है। Xiaomi Smart Band 10 के मेटल वेरिएंट की कीमत 269 युआन (लगभग 3,211 रुपये), NFC एडिशन की कीमत 319 युआन (लगभग 3,805 रुपये) और सिरेमिक मॉडल की कीमत 379 युआन (लगभग 4,525 रुपये) है। Smart Band 10 में 1.72 इंच की AMOLED टच डिस्प्ले दी गई है। पानी से बचाव के लिए 5ATM वाटर रेसिस्टेंस से लैस है।