शाओमी ने इस साल कई डिवाइस लॉन्च किए हैं और रेवेन्यू की बात करें तो पहली छमाही कंपनी के लिए अच्छी रही है। अब, कंपनी ने 11 जुलाई को एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। और टीज़र व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी द्वारा शाओमी मी 6 प्लस लॉन्च करने की उम्मीद है।
सभी ख़बरों और लीक को नकारते हुए शाओमी ने बुधवार को हुए मी 6 के लॉन्च इवेंट में मी 6 प्लस लॉन्च नहीं किया। लेकिन अभी भी, शाओमी मी 6 प्लस को लेकर ख़बरें रुकीं नहीं हैं। और अब मी 6 प्लस को 3सी सर्टिफकेशन लिस्टिंग में मॉडल नंबर 'एमडीई40' नाम से लिस्ट किया गया है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी बुधवार को बीजिंग में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इवेंट में कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी मी 6 को लॉन्च किए जाना तय है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके अलावा शाओमी मी 6 प्लस और शाओमी मी मैक्स 2 को भी मार्केट में उतार सकती है।
शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को बुधवार चीन के बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने फोन को सुर्खियों में बनाए रखने के इरादे से आने वाले मी 6 का टीज़र जारी किया है। लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि मी 6 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6 जीबी रैम दिया जाएगा।
कयासों के लंबे दौर के बाद शाओमी ने साफ कर दिया है कि उसका फ्लैगशिप शाओमी मी 6 स्मार्टफोन 19 अप्रैल को लॉन्च होगा। शाओमी मी 6 स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को चीन की राजधानी बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जिमनैज़ियम में पेश किया जाएगा।