शाओमी मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को लॉन्च करेगी। कंपनी के सीईओ ली जून ने पुष्टि की थी कि इस हैंडसेट को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट के ज़रिए खुलासा किया है कि वह शाओमी मी 5 के अपग्रेड स्मार्टफोन को मंगलवार को पेश करेगी।
शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को लेकर पिछले हफ्ते भी लीक में जानकारी सामने आई थी। शुक्रवार को भी इस स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं। इन तस्वीरों से इस फोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होने के साथ 11 अप्रैल की लॉन्च तारीख होने का खुलासा भी हुआ था।