एक कमाल फीचर मैसेजिंग ऐप में और जोड़ा जाएगा जिसमें मैसेज सेंड करने के बाद उसे एडिट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इस फीचर के आने से यूजर्स भेजे गए मैसेज में गलतियों को सुधार सकेंगे जैसे टाइपिंग की गलती आदि। इसके आने से पूरा मैसेज डिलीट करके नया मैसेज लिखने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
iPhone के लिए WhatsApp अपडेट के चेंजलॉग के अनुसार ग्रुप कॉल में यूज़र्स की संख्या में व्रिद्धी के अलावा इसमें मैसेज एक्शन मेनू को भी अपडेट किया गया है और iOS 13 यूज़र्स के लिए विज़ुअल सुधार भी किए गए हैं।
उम्मीद है कि सुविधा उपलब्ध होने के बाद, व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज फीचर का ऑन या ऑफ बटन भी दे सकता है, जिसके जरिए इसे एक स्टेप में सीधा सेट किया जा सकता है।