WhatsApp Dark Mode सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इस मोड को इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा। यहां हम आपको व्हाट्सऐप डार्क मोड को एक्टिवेट और इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
WhatsApp Dark mode के जरिए अंधेरे की स्थिति में यूज़र की आंखों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इस फीचर को पिछले साल से केवल बीटा टेस्टिंग के जरिए जारी किया जा रहा था। अब इसका लुफ्त सभी यूज़र्स उठा सकते हैं।
WhatsApp Dark Mode को आइओएस यूज़र्स एप्पल टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के तहत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यूज़र्स को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा और आइओएस पर उपलब्ध WhatsApp Beta अपने फोन पर इंस्टॉल करना होगा।