Arattai ऐप: क्या ये Made-in-India ऐप बन पाएगा WhatsApp का देसी रिप्लेसमेंट? जानें सब कुछ
भारत को मैसेजिंग ऐप की दुनिया में नया ऑप्शन मिल रहा है और सरकार भी इसे प्रमोट करती नजर आ रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे Arattai नाम के मैसेजिंग ऐप को आजमाकर देखें। यह ऐप चेन्नई की सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation ने डेवलप किया है और इसे WhatsApp के लोकल ऑप्शन के तौर पर पेश किया जा रहा है। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि Arattai फ्री, आसान, सुरक्षित और भारतीय जड़ों से जुड़ा हुआ ऐप है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने भी इसे प्रोमोट करते हुए पोस्ट किया।