Arattai का मतलब तमिल भाषा में “कैजुअल चैट” होता है और डेवलपर्स के मुताबिक, इसका मकसद रोजमर्रा की बातचीत को आसान बनाना है।
Photo Credit: Zoho
Zoho Corporation की स्थापना 1996 में हुई थी
भारत को मैसेजिंग ऐप की दुनिया में नया ऑप्शन मिल रहा है और सरकार भी इसे प्रमोट करती नजर आ रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे Arattai नाम के मैसेजिंग ऐप को आजमाकर देखें। यह ऐप चेन्नई की सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation ने डेवलप किया है और इसे WhatsApp के लोकल ऑप्शन के तौर पर पेश किया जा रहा है। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि Arattai फ्री, आसान, सुरक्षित और भारतीय जड़ों से जुड़ा हुआ ऐप है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने भी इसे प्रोमोट करते हुए पोस्ट किया।
Arattai का मतलब तमिल भाषा में “कैजुअल चैट” होता है और डेवलपर्स के मुताबिक, इसका मकसद रोजमर्रा की बातचीत को आसान बनाना है। इस ऐप पर यूजर्स टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट भेज सकते हैं, साथ ही वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसमें स्टोरीज और चैनल फीचर्स भी हैं जिनके जरिए पर्सनल और बिजनेस दोनों तरह की कम्युनिकेशन आसान हो सकती है। Zoho का कहना है कि यह ऐप यूजर्स को लोकल इनोवेशन का ऑप्शन देता है और इसे प्राइवेसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फिलहाल इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉल्स का सपोर्ट है जिससे वॉइस और वीडियो बातचीत सुरक्षित रहती है।
यहां ध्यान रखें कि Zoho ने फिलहाल कॉलिंग के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की बात कही है और चैट के लिए यह सिक्योरिटी फीचर फिलहाल उपलब्ध नहीं है। X पर एक पोस्ट का रिप्लाई करते हुए Zoho ने बताया कि चैट्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन अभी डेवलपमेंट में है और जल्द लागू किया जाएगा। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक ऐसा सिक्योरिटी सिस्टम है जिसमें सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही मैसेज पढ़ सकते हैं, यहां तक कि सर्विस प्रोवाइडर भी कंटेंट तक पहुंच नहीं पाता। यही फीचर WhatsApp को सबसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है।
Thanks for your support! 💛 End-to-end encryption for chats is under development and coming soon.
— Arattai (@Arattai) September 26, 2025
Zoho Corporation की बात करें तो इसकी स्थापना 1996 में हुई थी। कंपनी का हेडक्वार्टर चेन्नई में है और यह ईमेल, CRM, HR, अकाउंटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे 55 से ज्यादा बिजनेस एप्लिकेशन ऑफर करती है। Zoho की वेबसाइट बताती है कि आज कंपनी के पास 150 देशों में 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और इसके क्लाइंट्स में Amazon, Netflix, Deloitte, Puma, Toyota और Sony जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन