कॉल मिस हुई? अब तुरंत भेज पाओगे वॉइस मैसेज, WhatsApp ला रहा है नया फीचर
WhatsApp ने अपने Android बीटा वर्जन में एक नया फीचर शुरू किया है, जिसमें अगर किसी कॉल का जवाब नहीं मिलता तो यूजर्स तुरंत वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। ये फीचर बिल्कुल पारंपरिक वॉइसमेल जैसा काम करता है और कॉल मिस होने के तुरंत बाद स्क्रीन पर शॉर्टकट दिख जाता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर तक पहुंच चुका है और आने वाले हफ्तों में ज्यादा यूजर्स को मिलेगा। इसे अलग से ऑन करने की जरूरत नहीं, अपडेट मिलते ही यह ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगा।