Vivo Y400 5G के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस और कलर्स ऑप्शंस
Vivo Y400 5G का प्राइस 20,000 रुपये से कम हो सकता है। इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज कैटेगरी में लाया जा सकता है। Y400 5G को Glam White और Olive Green कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी ने Y400 Pro 5G के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया था। इसके 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये का है।