जल्द UPI को पेमेंट बदल सकेंगे EMI में! जानें क्या है NPCI का नया प्लान?
NPCI एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने UPI पेमेंट्स को सीधे EMI में बदल सकेंगे। ET की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्ड-पेमेंट्स जैसी सुविधा होगी जहां QR स्कैन करते ही EMI ऑप्शन मिलेगा। Navi और Paytm जैसे फिनटेक्स पहले से UPI क्रेडिट लाइन्स पर काम कर रहे हैं। इंडस्ट्री फाउंडर्स का मानना है कि यह फीचर UPI को केवल पेमेंट प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ाकर एक फुल-फ्लेज्ड क्रेडिट इकोसिस्टम में बदल देगा।