दिल्ली मेट्रो टिकट घर बैठे कैसे करें बुक, Uber के जरिए ऑनलाइन होगी बुकिंग
अब यात्री Uber के जरिए नए तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं। लोकप्रिय राइड-हेलिंग ऐप का मेट्रो टिकटिंग फीचर कुछ ही टैप में सीधे अपने फोन से मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा देता है। इस फीचर के साथ Uber डेली की यात्राओं को और भी आसान बनाना चाहता है। स्टेशन पहुंचने से पहले ही टिकट लेकर समय की बचत की जा सकती है। यात्री अपनी मेट्रो यात्रा और आखिरी मील की यात्रा के लिए ऑटो/मोटरसाइकिल सब एक ही ऐप में बुक कर सकते हैं।