Twitter पर स्कैमर्स बड़ी संख्या में क्रिप्टोकरेंसीज में ट्रेडिंग करने वालों को निशाना बना रहे हैं। स्कैमर्स शिकार को फंसाने के लिए नकली वेबसाइट्स, हैक्ड एकाउंट्स का इस्तेमाल कर जाली प्रोजेक्ट्स और एयरड्रॉप्स के लालच दे रहे हैं
कुछ मामलों में ऐसे क्रिप्टो इनवेस्टर्स को भी निशाना बनाया गया है जो फिशिंग स्कैम्स या प्रोटोकॉल हैक्स में नुकसान उठा चुके हैं और उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा की थी
Yuga Labs को पिछले कुछ महीनों में हैकर्स निशाना बना चुके हैं। जून में इसके डिस्कॉर्ड सर्वर में सायबर अपराधियों ने सेंध लगाकर छह लाख डॉलर से अधिक के NFT की चोरी की थी
FASTag NETC की ओर से Twitter पर एक बयान जारी कर कहा गया है, "कृपया ध्यान दें, सोशल मीडिया पर निराधार और गलत वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा है। ओपन इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता है।
हैकर्स ने इस प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाने के लिए एक फिशिंग स्कैम चलाया था। इसमें ट्विटर पर यूजर्स को खोजा गया था। क्रिप्टो कम्युनिटी से जुड़े लोग इस स्कैम की जानकारी ट्विटर पर देने के साथ ही इससे बचने की सलाह दे रहे हैं
अपने 20 लाख फॉलोअर्स के लिए ट्वीट किए गए 50 सेकंड के वीडियो में SHIB टीम ने इस घोटाले के बारे में बताया है कि एक नकली शीबा टेलिग्राम ग्रुप, सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।