Tecno POVA Slim 5G: भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत
Tecno ने भारत में नया POVA Slim 5G पेश किया है, जिसे कंपनी दुनिया का सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले 5G स्मार्टफोन बता रही है। फोन का डिजाइन ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है, क्योंकि यह सिर्फ 5.95mm पतला है और वजन 156 ग्राम है। भारत में Tecno POVA Slim 5G की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह केवल 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन Cool Black, Sky Blue और Slim White कलर ऑप्शन्स में आता है। इसकी बिक्री 8 सितंबर से Flipkart के जरिए शुरू होगी।