TECNO PHANTOM V Fold2, V Flip2 भारत में जल्द होंगे लॉन्च, टीजर हुआ जारी
TECNO PHANTOM V Fold2 5G भारत में LOEWE के साथ कार्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू में 12GB + 512GB स्टोरेज में आएगा। इसमें 6.42 इंच की FHD+ कवर LTPO OLED डिस्प्ले है। वहीं TECNO PHANTOM V Flip2 5G भी 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर्स में आएगा। आपको बता दें कि इसमें 6.9 इंच की FHD+ 120Hz LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले है।