Samsung ने आज अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 7 लॉन्च कर दिया है। Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है।
Galaxy Z Flip 7 के रियर में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। यह फोन Exynos 2500 चिपसेट से लैस है। इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। Galaxy Z Flip 7 4.1 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है।
कंपनी के नए स्मार्टफोन्स को 9 जुलाई को होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी के नए प्रोडक्ट्स के लिए 2,000 रुपये की रकम के साथ प्री-बुकिंग देश में सैमसंग की वेबसाइट, ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon, Flipkart, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए हो सकती है।
Samsung ने यह खुलासा किया है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 एंड्रॉयड 16 पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे। Galaxy Z Fold 7 में कम से कम 12GB RAM शामिल होगी। इस फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। हाल ही में Galaxy Z Fold 7 मॉडल नंबर SM-F966N के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर नजर आया।
यह पिछले वर्ष पेश किए गए Galaxy Z Fold 6 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में इन स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा हो सकता है। Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। पिछले वर्ष चुनिंदा मार्केट्स में पेश किए गए कंपनी के Galaxy S25 Ultra में समान कैमरा दिया गया है। Galaxy Z Fold 7 के साथ Galaxy Z Flip 7 को भी लाया जा सकता है।
पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन में सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए होल पंच कटआउट दिख रहा है। Galaxy Z Flip 7 में इसके पिछले वर्जन की तुलना में बड़ी इनर और आउटर स्क्रीन हो सकती हैं। यह Exynos 2500 चिपसेट वाला कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है।
X पर एक टिप्सटर ने एक पोस्ट में दावा किया है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 के डिस्प्ले क्रीज को लगभग खत्म कर दिया गया है। पोस्ट में टिप्सटर लिखता है, "Galaxy Fold 7 की डिस्प्ले क्रीज लगभग चले गई है, लेकिन रोशनी में आप इसे थोड़ा-बहुत फील करेंगे।" टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि Galaxy Z Fold 7 के साथ-साथ Galaxy Z Flip 7 के वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम का साइज भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में एक नया अधिक स्मूथ और ड्यूबेबल हिंज मैकेनिज्म मिलने की उम्मीद जताई गई है।
itel ने फीचर फोन बाजार में अपने पहले फ्लिप कीपैड फोन 'Flip 1' को लॉन्च किया है। डिवाइस स्लीक डिजाइन के साथ आता है और दिखने में आपको Samsung Galaxy Z Flip 6 की याद दिलाएगा। इसमें 2.4-इंच का डिस्प्ले मिलता है। रियर में एक VGA कैमरा दिया गया है और साथ ही 1200mAh की बैटरी फिट की गई है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
अफवाहों का कहना है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में स्टैंडर्ड Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20+ और Galaxy Note 20 Ultra शामिल होंगे। तीनों मॉडल के कैमरे और बैटरी में अंतर होने की उम्मीद है।