Samsung के एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-M166P के साथ गीकबेंच पर टेस्ट किया गया है।रिपोर्ट कहती है कि यह Galaxy M16 5G है, जिसे समान मॉडल नंबर के साथ Wi-Fi Alliance पर भी देखा जा चुका है। गीकबेंच पर फोन को 7.29GB रैम और Android 14 के साथ टेस्ट किया गया था। इसे सिंगल-कोर में 552 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1611 स्कोर हासिल हुआ।