• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Samsung के 2 'बजट' स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, दोनों Galaxy डिवाइस का ऐसा दिखेगा डिजाइन

Samsung के 2 'बजट' स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, दोनों Galaxy डिवाइस का ऐसा दिखेगा डिजाइन

इस बार Galaxy M16 5G में वर्टिकली स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा को एक पिल-शेप मॉड्यूल में रखा गया है, जबकि Galaxy M15 5G में Galaxy S23 के समान बिना किसी मॉड्यूल के तीनों कैमरा को अलग-अलग रिंग में रखा गया है।

Samsung के 2 'बजट' स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, दोनों Galaxy डिवाइस का ऐसा दिखेगा डिजाइन

Photo Credit: Amazon

ख़ास बातें
  • Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G का एक टीजर पोस्टर लाइव हुआ
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा Galaxy M16 5G
  • Galaxy M06 5G में मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप
विज्ञापन
Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G के भारत में जल्द लॉन्च होने की पुष्टि की जा चुकी है। अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Amazon पर टीजर पोस्टर अपकमिंग Samsung स्मार्टफोन्स के डिजाइन की झलक दिखाता है। Samsung Galaxy M16 5G को Galaxy M15 5G के सक्सेसर और Galaxy M06 5G को Galaxy M05 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy M16 5G को इससे पहले Geekbench पर भी टेस्ट किया जा चुका है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली थी।

Amazon इंडिया पर Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G का एक टीजर पोस्टर लाइव हुआ है, जो इनके जल्द लॉन्च की ओर इशारा देता है। यहां दोनों स्मार्टफोन के स्कैच भी हैं, जो हमें काफी हद तक अंदाजा देते हैं कि अपकमिंग स्मार्टफोन्स कैसे दिखाई देंगे। टीजर इमेज में बाईं ओर दिखाया गया फोन Galaxy M16 5G प्रतीत होता है, क्योंकि इसमें तीन रियर कैमरों का सेटअप दिखाई देता है। बता दें कि Galaxy M15 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। हालांकि, पिछले मॉडल की तुलना में अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल बदला गया है।

इस बार Galaxy M16 5G में वर्टिकली स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा को एक पिल-शेप मॉड्यूल में रखा गया है, जबकि Galaxy M15 5G में Galaxy S23 के समान बिना किसी मॉड्यूल के तीनों कैमरा को अलग-अलग रिंग में रखा गया है।

दूसरी ओर, Galaxy M06 5G प्रतीत होता है, जिसमें Galaxy M05 के समान डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां भी अलग-अलग कैमरा रिंग के बजाय वर्टिकली स्टैक्ड कैमरा को एक पिल-शेप मॉड्यूल में रखा गया है। बता दें कि Galaxy M05 में 50MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। फिलहाल कंपनी ने इस दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को पर्दे के पीछे रखा है।

इससे पहले Galaxy M16 5G के रेंडर को भी लीक किया गया था, जहां समान डिजाइन दिखाई दिया था। इससे पता चला था कि इस डिवाइस में शार्प फ्लैट कॉर्नर मिलेंगे, दाईं ओर पावर बटन, वॉल्यूम कंट्रोल और फिंगरप्रिंट सेंसर और बाईं ओर एक सिम स्लॉट होगा। फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए इनफिनिटी-यू शेप नॉच होगा। 

वहीं, इसे गीकबेंच पर भी टेस्ट किया गया था, जहां इशारा मिला था कि Galaxy M16 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 8GB रैम मिलेगी। फोन को Android 14 के साथ टेस्ट किया गया था और इस कॉन्फिगरेशन के साथ इसने सिंगल-कोर में 552 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1611 अंक हासिल किए थे।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 8 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  2. Simple Energy ने अक्टूबर में की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिकॉर्ड बिक्री
  3. Ola Electric ने Bharat Cell बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज, फीचर्स
  4. iPad Air 2025 (M3) पर ऐसा डिस्काउंट नहीं देखा होगा! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!
  5. बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
  6. Apple ला रही सबसे सस्ता Macbook लैपटॉप, लॉन्च टाइम, फीचर्स का भी खुलासा!
  7. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है 100W वायर्ड चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  8. Tata Play यूजर्स की हो गई मौज! 4 महीने तक फ्री मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
  9. Oppo की Reno 15 सीरीज  के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है एडवांस्ड इमेजिंग फीचर 
  10. 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »