Reliance इस दौरान बहु प्रतिक्षित Jio 5G फोन को लॉन्च कर सकती है। साथ ही कंपनी 5G रोलआउट प्लान की घोषणा भी AGM में कर सकती है। खबरें, तो यह भी है कि कंपनी इस एनुअल जनरल मीटिंग में अपना किफायती लैपटॉप भी पेश कर सकती है, जिसका नाम JioBook होगा।
इस समय भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। Reliance क्रांति के लिए जानी जाती है, इसलिए हैरानी नहीं होगी, यदि कंपनी अपने स्मार्टफोन को बेहद आक्रामक कीमत में लॉन्च करे।