Realme Neo 7 का ‘Bad Guys’ एडिशन इस दिन होगा लॉन्च, क्या होंगी खूबियां, जानें
रियलमी ने हाल ही में Realme Neo 7 को चीन में लॉन्च किया है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर और 7 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियों से पैक है। रियलमी अब इस स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन ला रही है, जिसका नाम होगा- Realme Neo 7 ‘The Bad Guys Limited Edition’। फोन के बैक में चीन के सबसे आइकॉनिक और ऐतिहासिक हथियारों में से एक, लोंगक्वान तलवार की झलक दिखाई देगी।