realme P3 Pro होगा भारत में 18 फरवरी को लॉन्च, 6000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग!
रियलमी का नया स्मार्टफाेन realme P3 Pro भारत में 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। दावा है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा, जिसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है। realme P3 Pro की चर्चा कई दिनों से थी। कुछ टीजर्स भी सामने आए थे। आखिरकार कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया। यह भी खुलासा किया गया है कि यह सेगमेंट में पहला फोन होगा, जिसमें क्वाड-कर्व्ड ऐजफ्लो डिस्प्ले है।