लॉन्चिंग का सिलसिला आज सोमवार यानी 21 जून से शुरू हो चुका है, जिसमे आज Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को आज कंपनी भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा, कल 22 जून को Xiaomi अपने दो प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है
Realme ने Realme Narzo 30A और Realme Narzo 30 Pro फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है अब इस सीरीज़ का वनीला Realme Narzo 30 स्मार्टफोन लेकर आने वाला है, जो कि 4जी और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
Realme Malaysia फेसबुक पेज पर एक टीज़र भी पोस्ट किया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि Realme Narzo 30 फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा। यह खुलासा पिछले महीने गीकबेंच वेबसाइट के माध्यम से भी हुआ था।
‘AskMadhav' सेशन के लेटेस्ट यूट्यूब एपिसोड़ में Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ ने बताया कि Realme ने शुरुआत में Realme Narzo 30 4G वर्ज़न को लाने की प्लानिंग की थी, जिसने हाल ही में टेस्टिंग और डेवलपमेंट की स्टेज को पूरा किया है।