Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही इसने मार्केट में हलचल मचा दी है। और कारण है इसका डिजाइन बदलने वाला कैमरा मॉड्यूल। रियलमी ने दावा किया है कि फोन दुनिया का पहला ऐसा डिवाइस होगा जिसमें यूजर अपने फोन के कैमरा मॉड्यूल को अलग-अलग डिजाइन में बदल सकेगा। यानी एक ही डिजाइन से अब बोर होने की जरूरत नहीं होगी।
रियलमी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन realme GT 7 Pro भारत में 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। सोमवार को एक मीडिया इनवाइट के साथ कंपनी ने यह जानकारी शेयर की। यह भारत में लॉन्च हुआ पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ (Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर होगा। खास यह है कि चीन में यह स्मार्टफोन आज लॉन्च हो रहा है।
Realme GT 2 Pro फोन चीन में CNY 3,899 (लगभग 45,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के बेस 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का टॉप मॉडल 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल CNY 4,799 (लगभग 56,300 रुपये) में आता है।