Poco का दावा, हम जन्म से 'इंडियन', मेक-इन-इंडिया डिवाइस लाने की तैयारी
Poco India के ट्विटर हैंडल से साझा किए गए वीडियो में ब्रांड का भारतीय बाजार के प्रति समर्पण दिखाया गया है। इस पोस्ट में यह भी याद दिलाया गया है कि Poco दो साल पहले भारत में ही बना ब्रांड है और अब यह भारत में ही प्रोडक्ट्स और सर्विस का निर्माण कर सरकार की "Make in India" पहल को आगे बढ़ाएगा।