Poco C85 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत तक
Poco C85 5G आज भारतीय बाजार में पेश होने वाला है। Poco C85 5G में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगी, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर होगा। इस फोन में 8GB तक रैम मिलेगी और साथ 8GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का सपोर्ट भी होगा। इसमें 6,000mAh की बैटरी होगी जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।