Philips ने भारत में 4 नए TWS ईयरबड्स और एक ऑन-ईयर हेडफोन को लॉन्च किया है। ये सभी अलग-अलग डिजाइन और फीचर्स की पेशकश करते हैं। सभी प्रोडक्ट्स 5 हजार रुपये से कम की रेंज में आते हैं। कीमत के हिसाब से इनकी खूबियां भी अलग हैं। ईयरबड्स में सबसे महंगा Philips TAT1108 मॉडल है, जिसमें अच्छा साउंड और सॉलिड बास मिलने का दावा कंपनी ने किया है।
Philips ब्रांड लाइसेंस TPV Technology ने मंगलवार को अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए भारत में दो नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इनके नाम Philips SBH2515BK/10 और TAT3225BK।