Paytm ने लॉन्च किया नया ऐप, कारोबार करना होगा और आसान
पेटीएम ने सोमवार को एंड्रॉयड के लिए पेटीएम फॉर बिज़नेस लॉन्च कर दिया। अब रजिस्टर्ड कारोबारी और बिज़नेस साझेदारों के लिए पेमेंट ट्रैक करना, पुराने लेनदेन को देखना और सेटलमेंट को ट्रैक करना मोबाइल ऐप के जरिए संभव होगा। कारोबारी साझेदार अब क्यूआर कोड को सीधे ऐप से ही प्रिंट कर सकते हैं।