Vivo का नया OriginOS 6 सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 16 आधारित है। चीन के बाद कंपनी अब इसे भारत में भी रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। OriginOS 6 का रोलआउट कंपनी अगले महीने यानी नवंबर से शुरू कर देगी। कहा गया है कि कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट करेगी। यह रोलआउट साल 2026 की पहली तिमाही तक चलेगा।