Oppo Smart TV K9 के 75 इंच वेरिएंट में 4K रिजोल्यूशन दिया गया है। टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट है और ब्लू लाइट मोड है। नए मॉडल में 2 जीबी रैम और क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo K9 5G में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 3डी लिक्विड कूल सिस्टम दिया गया है, जो कि फोन के टैम्परेचर को समान्य रखता है। इस स्मार्टफोन को Oppo Enco Air true wireless stereo (TWS) ईयरफोन्स, Oppo K9 Smart TV और Oppo Band के साथ लॉन्च किया गया है।