Oppo Pad Air 2 : Oppo का नया टैबलेट Oppo Pad Air 2 अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने जा रहा है। यह टैब ओपो की नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 11 के साथ लाया जाएगा।
Oppo का कहना है इसने डिवाइस में मल्टी लेयर वाले ग्रेफाइट+सिलिकॉन हीट डिसिपेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है जो कि लम्बे इस्तेमाल में भी टैबलेट को गर्म होने से रोकता है।