OnePlus Nord के OxygenOS 10.5 के लेटेस्ट वर्ज़न में XDA Developers ने कुछ कोड्स प्राप्त किए थे, जो आगामी फोन होने की ओर इशारा दे रहे थे। इस फोन का कोडनेम "Billie" था।
रेंडर्स में दो स्मार्टफोन दिखे हैं, जो देखने में काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord जैसे लगते हैं। हालांकि सबसे बड़ा अंतर कैमरा में देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाए गए फोन में केवल एक सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है।
XDA Developers ने OxygenOS 10.5 के लेटेस्ट वर्ज़न में कुछ कोड प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है, जो आगामी OnePlus फोन की जानकारी देते हैं। इस फोन का कोडनेम "Billie" है।