लीक के अनुसार, OnePlus 10 Pro फोन में 6.7 इंच QHD+ डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है।
डमी से पता चलता है कि फोन के बैक कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश के साथ चार सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस 10 प्रो में थोड़े कर्व्ड एजेज दिखाई दे रहे हैं। नीचे की तरफ कॉर्नर में सिम ट्रे स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल का सपोर्ट मिलने वाला है।
भले ही कंपनी ने OnePlus 10 Pro फोन की आधिकारिक लॉन्च की जानकारी न दी हो, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन अमेरिका व कनाडा में साल 2022 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus ने एक अन्य घोषणा में बताया है कि 10 अप्रैल यानी कल कंपनी इंस्टाग्राम में लाइव AMA यानी 'आस्क मी एनिथिंग' की मेजबानी करेगी, जिसमें वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई फैन्स के 10 प्रश्नों के उत्तर देंगे।