भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स मार्केट का वित्त वर्ष 2011 में 34,600 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2015 तक अनुमानित 1,65,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
2000 में स्थापित Nazara Technologies भारतीय मूल की गेमिंग कंपनी है। वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप (WCC) और Carrom Clash, Kidopia जैसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स के साथ-साथ कंपनी Nodwin और Sportkeeda ईस्पोर्ट्स इवेंट को भी संभालती है।