कागज़ी तौर पर मोटो ई3 पावर ज्यादा बड़ी बैटरी, मैमोरी और इनबिल्ट स्टोरेज के कारण बेहतर नज़र आता है। क्या इन फ़ीचर के बूते मोटो ई3 पावर बजट सेगमेंट के अन्य लोकप्रिय हैंडसेट को चुनौती दे पाएगा?
मोटोरोला ने करीब दो हफ्ते पहले ही अपनी मोटो ई सीरीज के नए स्मार्टफोन ई3 को आधिकारिक तौर पर पेश किया था। इस दौरान मोटोरोला मोटो ई3 के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया था। अब टेकड्रॉयडर वेबसाइट ने हैंडसेट के और स्पेसिफिकेशन व तस्वीरों को सार्वजनिक किया है।