LG ने अपने उन स्मार्ट फोन की लिस्ट जारी की है जिनको निकट भविष्य में एंड्रॉयड11 (Android 11),एंड्रॉयड 12 (Android 11) और एंड्रॉयड 13 (Android 13) का अपडेट मिलेगा। दरअसल पिछले दिनों ही LG की तरफ से ये घोषणा की गयी थी कि वह अपने मोबाइल फोन बिज़नेस को इस साल जुलाई तक बंद कर देगी। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह पहले अपने स्टॉक को क्लीयर करेगी और मौजूदा स्मार्टफोन्स में OS और सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी। कंपनी की साउथ कोरिया और जर्मनी की अधिकारिक वेबसाइट्स पर उन स्मार्टफोन्स की सूचि भी दिखाई गयी है जिनको आने वाले समय में अपडेट मिलेंगे।
पिछले
सप्ताह ही LG की तरफ से कहा गया था कि 31 जुलाई 2021 तक वह अपनी घाटे में चल रही मोबाइल इकाई को बंद कर देगी। कोरोना महामारी के दौरान घाटा झेलने के बाद मार्केट से अपना हाथ खींचने वाली एलजी पहली बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। कंपनी ने कहा है कि उसके स्टॉक में बचे और मौजूदा स्मार्टफोन्स को OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे और साथ ही प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल्स को अगले तीन Android OS अपडेट मिलेंगे।
LG की साउथ कोरिया और जर्मनी की वेबसाइट्स ने उन स्मार्टफोन मॉडल की सूचि साझा की है जिनको
Android 11, Android 12, और Android 13 का अपडेट मिलेगा। हालांकि इनके लिए कोई भी रिलीज़ डेट नहीं बताई गई है। LG Velvet 5G को पहले ही स्टेबल Android 11 का अपडेट मिल चुका है। LG G8X को साल की तीसरी तिमाही तक Android 11 अपडेट मिलने की संभावना है। वहीं कंपनी की जर्मनी वेबसाइट पर सूचित बाकी स्मार्टफोन्स को इस साल की चौथी तिमाही तक अपडेट मिलने की संभावना जताई गई है।
साउथ कोरिया वेबसाइट के मुताबिक Android 11 प्राप्त करने वाले LG स्मार्टफोन:
- LG Wing (South Korea, Germany)
- LG Velvet (South Korea, Germany)
- LG Velvet LTE (South Korea, Germany)
- LG V50S (South Korea)
- LG V50 (South Korea)
- LG G8 (South Korea)
- LG Q31 (South Korea)
- LG Q51 (South Korea)
- LG Q52 (South Korea)
- LG Q61 (South Korea)
- LG Q70 (South Korea)
- LG Q92 (South Korea)
- LG Q9 One (South Korea)
- LG G8X (Germany)
- LG G8S (Germany)
- LG K52 (Germany)
- LG K42 (Germany)
साउथ कोरिया वेबसाइट के मुताबिक Android 12 प्राप्त करने वाले LG स्मार्टफोन:
- LG Wing
- LG Velvet
- LG Velvet LTE
- LG V50S
- LG V50
- LG G8
- LG Q31
- LG Q52
- LG Q92
साउथ कोरिया वेबसाइट के मुताबिक Android 13 प्राप्त करने वाले LG स्मार्टफोन:
- LG Velvet
- LG Velvet LTE
- LG Wing
पिछले सप्ताह LG ने कहा था कि वह दूसरी तिमाही तक स्मार्टफोन बनाती रहेगी जिससे वह अपने ग्राहकों और भागीदारों के साथ किये गए अनुबंध के दायित्व को पूरा कर सके। इसका अर्थ यही हुआ कि उपभोक्ता अभी भी वे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं जो तीन नये Android Version की अपडेट जल्द ही पाएंगे।
LG Wing के दामों में पिछले दिनों एक बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।