LG G6 पर मिल रही है 13,000 रुपये की छूट, जानें सभी ऑफर
एलजी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 को भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। अब, कंपनी ने एलजी जी6 पर नए ऑफर की जानकारी दी है। एलजी जी6 अमेज़न इंडिया पर 38,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को 51,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अमेज़न पर यह ऑफर एक लाइटनिंग डील के तहत मिल रहा है और सिर्फ अमेज़न प्राइम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।