लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन के5 नोट को भारत में एक अगस्त को लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते भेजे गए मीडिया इनवाइट से इस जानकारी का खुलासा हुआ था। अब कंपनी ने आने वाले के5 नोट का नया टीज़र जारी किया गया है।
लेनोवो का वाइब के4 नोट स्मार्टफोन भारत में खासा लोकप्रिय हुआ है। कंपनी का दावा है कि भारत में अब तक इस स्मार्टफोन की साढ़े सात लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। अब कंपनी ने अपने अगले स्मार्टफोन लेनोवो के5 नोट को भारत में पेश करने की घोषणा की है।