उम्मीद के मुताबिक, मंगलवार को लेईको ने अपने लेले एआई असिस्टेंट और डुअल रियर कैमरे वाला लेईको ले प्रो 3 एआई एडिशन लॉन्च कर दिया। लेईको ले प्रो 3 एआई एडिशन, डुअल रियर कैमरे वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। कई निर्माता अब अपने स्मार्टफोन में यह फ़ीचर दे रहे है।
लेईको ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक बड़े इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए। हमें इन डिवाइस के साथ थोड़ी देर समय बिताने का मौका मिला। खासकर लेईको के मौज़ूदा फ्लैगशिप ले प्रो 3 स्मार्टफोन के साथ। जानें इसके बारे में।
लेईको ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका में एंट्री कर ली है और कई नए प्रोडक्ट भी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने बुधवार को एक सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट में अमेरिका में लॉन्च होने वाले अपने सभी प्रोडक्ट की लिस्ट जारी की