Jio ने कहा कि JioTele OS का उद्देश्य ज्यादा किफायती कीमत पर प्रीमियम कंटेंट और स्मार्ट टीवी फीचर्स प्रदान करना है। एआई बेस्ड कंटेंट रिकमडेशन में कंपनी ने कहा कि ऑपरेटिंग सिस्टम पर्सनलाइज कंटेंट रिकमडेशन प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करता है।
यूजर्स Android TV डिवाइस के लिए Google Play Store के जरिए JioTV+ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, और Apple TV या Amazon के Fire OS पर काम करने वाले TV के लिए ऐप प्राप्त करने के लिए भी समान चरणों का पालन कर सकते हैं।