10 हजार से कम दाम में 13MP कैमरा वाला itel City 100 लॉन्च, जानें और क्या है खास
itel ने भारत में itel City 100 लॉन्च कर दिया है। itel City 100 में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 × 1600 और 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Aivana 3.0 पर काम करता है। इस फोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है। City 100 के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। itel City 100 की कीमत 7,599 रुपये है।