Itel Alpha 2 स्मार्टवॉच 7 दिनों की बैटरी, बड़े डायल के साथ लॉन्च, जानें प्राइस
Itel Alpha 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह 1500 रुपये से कम में बड़े डिस्प्ले और कुछ डिसेंट फीचर्स के साथ आती है। इसकी खूबी है गोलाकार डिस्प्ले, राइट साइड में दिया गया रोटेटिंग क्राउन। 100 स्पोर्ट्स मोड हैं। SpO2 लेवल कैलकुलेट कर सकती है यह। 7 दिनों की बैटरी लाइफ है। कीमत 1499 रुपये है। वॉच को Flipkart के अलावा रिटेल स्टोर्स पर लिया जा सकेगा।