iQOO Neo 10R इस दिन होगा लॉन्च, जानें किन फीचर्स से होगा लैस
अमेजन पर लैंडिंग पेज से खुलासा हुआ है कि iQOO Neo 10R बाजार में 11 मार्च, 2025 को लॉन्च होने वाला है। यह फोन रेजिंग ब्लू नाम के ब्लू-व्हाइट ड्यूल टोन फिनिश में उपलब्ध होगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलेगा। Neo 10R 5G में 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और स्टेबल 90fps परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स के चलते एक एडवांस गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा, जिसे अल्ट्रा गेम मोड में बिल्ट इन FPS मीटर का उपयोग करके मॉनिटर किया जा सकता है।