iQOO Neo 10R 5G को Amazon पर बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Photo Credit: iQOO
iQOO Neo 10R 5G को Amazon पर बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।
iQOO की Neo सीरीज में पॉपुलर स्मार्टफोन iQOO Neo 10R 5G इस वक्त सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस है। इसमें 6400mAh की विशाल बैटरी दी गई है। इस फोन को कंपनी ने भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। फोन पर सीधे डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी दिया गया है जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। iQOO Neo 10R 5G में धांसू फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं Amazon पर इस फोन की बेस्ट डील के बारे में।
iQOO Neo 10R 5G को Amazon पर बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन को कंपनी ने 16% सीधे डिस्काउंट के साथ लिस्ट कर दिया है। इस स्मार्टफोन का लॉन्च प्राइस 31,999 रुपये है। लेकिन इस वक्त इसे Amazon पर 26,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। कंपनी ने सीधा 5001 रुपये का डिस्काउंट इस पर दिया है। लेकिन डील यहीं पर समाप्त नहीं होती है। अगर आप इस फोन को चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो 1500 रुपये से ज्यादा की एक्स्ट्रा छूट भी पा सकते हैं। यानी फोन को 6,500 रुपये से भी ज्यादा सस्ते में खरीदने का मौका यहां पर मिल रहा है।
iQOO Neo 10R 5G में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में iQOO Neo 10R 5G में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट दिया गया है।
फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है। iQOO Neo 10R 5G में 6400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डिवाइस का वजन 196 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन