iQOO कथित तौर पर iQOO Neo 10R 5G पर काम कर रहा है। ब्रांड ने दिसंबर 2024 में iQOO 13 को पेश किया था, उसके बाद से अब तक भारत में कोई नया फोन लॉन्च नहीं हुआ। iQOO के सीईओ निपुन मार्या ने हाल ही में एक गुप्त संदेश वाला ट्वीट किया है कि ब्रांड नियो सीरीज में एक नया iQOO मॉडल लॉन्च कर सकता है। कथित तौर पर नया मॉडल फ्लैगशिप ग्रेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस प्रदान करेगा। अब आधिकारिक तौर पर टीज हो रहा फोन iQOO Neo 10R 5G फरवरी 2025 में लॉन्च होने वाला है। अमेजन पर इसके लैंडिंग
पेज से इसके ड्यूल टोन डिजाइन और चिपसेट का खुलासा हुआ है। अब इसकी बैटरी और डिस्प्ले के बारे में जानकारी सामने आई है। आइए iQOO Neo 10R के बारे में विस्तार से जानते हैं।
निपुन मार्या के हाल ही में आए ट्वीट में 'R' अक्षर पर विशेष जोर दिया गया है, जिसे 10 बार दोहराया गया है, जिसका अर्थ है कि ब्रांड जल्द ही देश में iQOO Neo 10R लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि कंपनी आगामी लॉन्च के साथ देश में पहला R-सीरीज स्मार्टफोन लाएगी।
iQOO Neo 10R 5G Specifications
iQOO Neo 10R 5G में 6,400mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो iQOO फोन पर अब तक देखी गई सबसे बड़ी बैटरी है जो कि iQOO Neo 9 सीरीज के मुकाबले में बड़ा बदलाव होगा। हालांकि, डिवाइस की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आधिकारिक तौर पर इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि की गई है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि iQOO Neo 10R में AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले आसानी से 4K कंटेंट देखने की सुविधा प्रदान करती है।
iQOO Neo 10R 5G फरवरी में देगा दस्तक
फरवरी में इसकी लॉन्च तारीख से पहले अन्य स्पेसिफिकेशंस भी सामने आने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। इस बजट में यह फोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Poco X7 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है।