Honor का Power स्मार्टफोन अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,800mAh की हो सकती है बैटरी
Honor ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Power स्मार्टफोन को 15 अप्रैल को लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले स्लिम बेजेल्स के साथ है। कंपनी ने एक अन्य पोस्ट में बताया है कि यह लाइटवेट होगा। इससे पहले टिप्सटर Experience More ने बताया था कि Honor के Power स्मार्टफोन में 7,800 mAh की बैटरी होगी।