Honor 9X Lite हाईसिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करेगा, जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। हॉनर 9 एक्स लाइट में 3,750 एमएएच की बैटरी शामिल होने की जानकारी भी मिली है।
Honor 9X Lite में 48-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और इसके दाईं तरफ पावर और वॉव्यूम बटन दिए गए हैं। हॉनर 9एक्स लाइट जल्द लॉन्च होगा, हालांकि इसके लॉन्च की सटीक तारीख फिलहाल नहीं बताई गई है।