Google Pixel Watch 4 धांसू हेल्थ फीचर्स और Gemini के साथ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
Google Pixel Watch 4 आज Made by Google इवेंट में Pixel 10 सीरीज के साथ लॉन्च हो गई है। गूगल की यह स्मार्टवॉच 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड के साथ आती है। पिक्सल वॉच 4 का 41mm वेरिएंट एक बार चार्ज होकर 30 घंटे तक चल सकता है। वहीं 45mm वेरिएंट 45 घंटे तक चल सकता है। स्मार्टवॉच मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव UI पर चलती है। पल्स लॉस डिटेक्शन फीचर यूजर्स की पल्स को चेक करता है।