Google Pixel 10 सीरीज को Made by Google इवेंट में पेश किया जाएगा। हाल ही में गूगल ने एक वीडियो जारी करके Google Pixel 10 Pro Fold का खुलासा किया है। वीडियो में इसके कुछ शॉट्स नजर आए हैं। एक फ्रेम में फोन का एक साइड व्यू नजर आया है, जिसमें एक उभरा हुआ कैमरा आइलैंड है जो कि बुक स्टाइल फोल्डेबल के रियर में मौजूद है।
Google Pixel 10 सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। पिक्सल 10 में कंपनी छोटा सेंसर इस्तेमाल करने जा रही है। यहां पर अल्ट्रावाइड कैमरा में भी बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी अल्ट्रावाइड के लिए 50MP 1/2.51″ Sony IMX858 सेंसर से हटकर अब 13MP 1/3.1″ Sony IMX712 सेंसर पर शिफ्ट कर सकती है। इसी के साथ फोन में 11MP का टेलीफोटो कैमरा भी होगा।